फरीदाबाद: सरूरपुर निवासी ललित सैनी ने शिकायत दी कि 24 अक्टूबर की रात सब्जी की दुकान पर बैठे दौरान 10–12 लोग गाड़ी व बाइक से आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मामला थाना मुजेसर में दर्ज हुआ। कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी संजय कॉलोनी टीम ने गौछी गांव के यश डागर (23) और मुकुल (23) को पकड़ा। जांच में सामने आया कि यह हमला पुराने विवाद का नतीजा था। अदालत में पेश कर दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

