पलवल, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी दी कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 5 से 18 वर्ष तक की आयु वाले ऐसे बच्चों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिन्होंने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण या कला-संस्कृति जैसे क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल की हो।
चयनित बच्चों को वर्ष 2026 में जनवरी में आयोजित विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों की घोषणा 26 दिसंबर 2025 को ‘राष्ट्रीय वीर बाल दिवस’ पर की जाएगी।
डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि पुरस्कार के अंतर्गत कुल 25 बच्चों को चयनित किया जाएगा जिन्हें मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया में पहले एक स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की छंटनी करेगी, जिसके बाद अंतिम चयन राष्ट्रीय समिति द्वारा किया जाएगा।
नामांकन राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन, जिला मजिस्ट्रेटों, पंचायत संस्थाओं, स्कूल बोर्डों, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, बाल अधिकार आयोगों सहित कई संस्थानों द्वारा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए awards.gov.in पोर्टल पर विजिट किया जा सकता है।

