फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमों ने तीन अलग-अलग इलाकों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से तीन देसी कट्टे बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, क्राइम ब्रांच DLF ने योगेश नामक युवक को नया पल्ला पुल के पास से, AVTS सिकरोना टीम ने जाहिद को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से और सेक्टर-65 टीम ने प्रवीन को मच्छगर गांव के पास से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

