फरीदाबाद के लक्कडपुर क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया। महिला ने बताया कि उसकी नाबालिक बेटी 26 अक्टूबर को सामान लेने गई थी, जहां दुकान मालिक ने गलत हरकत की। शिकायत मिलते ही थाना सूरजकुण्ड में मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे में आरोपी जितेंद्र पांडे (53) को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की है।

