फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी जसबीर (32), निवासी डबुआ कॉलोनी को दबोच लिया है। यह वही व्यक्ति है जिसने सेक्टर 28 फायरिंग केस में पूनित को 40,000 रुपये में पिस्टल और 5 राउंड सप्लाई किए थे।
2024 में दर्ज हत्या के प्रयास के इस मामले में पहले ही पूनित और सुरजीत की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने जसबीर को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।

