फरीदाबाद में अवैध रूप से शराब परोसने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। 25 अक्टूबर को थाना मुजेसर पुलिस ने हार्डवेयर चौक के पास मनीष रेस्टोरेंट नामक खोखे में शराब पिलाने की जानकारी पर छापा मारा। मौके से संजय कॉलोनी निवासी मनीष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से शराब के अध्धे और पव्वे बरामद किए। जांच में सामने आया कि आरोपी बिना किसी लाइसेंस या परमिट के लोगों को शराब परोस रहा था। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।