फरीदाबाद, 27 अक्टूबर। पुलिस उपायुक्त साइबर अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में साइबर थाना टीमों ने लगातार अभियान चलाकर इस सप्ताह चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से ₹10,18,136/- की नकदी बरामद की, जबकि 438 शिकायतों का निस्तारण करते हुए ₹1,94,066/- की रकम रिकवर और ₹5,32,536/- खातों में फ्रीज़ कराई गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलीप शिवाजी दुसूंगे, अंबादास जगन्नाथ, अंकित कुमार और मनोज कुमार शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार, साइबर अपराधी इन दिनों निवेश, बीमा, बिजली बिल और क्रेडिट कार्ड से जुड़े झांसे देकर लोगों को ठग रहे हैं।
फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर विश्वास न करें। साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं

