फरीदाबाद में गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शास्त्री कॉलोनी इलाके से दीपक नेगी (28), निवासी खानपुर भूपानी को 1.152 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी कैमरा रिपेयर का काम करता है और पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने यह गांजा दिल्ली से 16 हजार रुपये में खरीदा था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है।

