
फरीदाबाद: बंटी, निवासी श्रद्दानंद बस्ती, ने पुलिस को शिकायत दी कि 12 अक्टूबर को रात करीब 8-9 बजे उनके चाचा सतीश घर के बाहर गाली-गलौच कर रहे थे। जब बंटी ने उन्हें शांत रहने को कहा और रोकने की कोशिश की, तो सतीश आवेश में आकर घर से चाकू लेकर बाहर आए और बंटी व उनकी बहन पर हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए।
पुलिस ने ग्रीनफिल्ड चौकी की कार्रवाई के तहत सतीश कुमार (28) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि गली में गाली-गलौच के दौरान भतीजे बंटी ने चाचा को धक्का दिया, जिससे गुस्साए सतीश ने चाकू उठाकर हमला किया। भतीजी बीच में आई तो उस पर भी वार हुआ।
आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।