
फरीदाबाद: गोच्छी बल्लबगढ की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी बड़ी बेटी के साथ अनिल नाम के व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जब लड़की गर्भवती हुई, तो उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया गया। गर्भपात के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस चौकी संजय कालोनी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल (27, पर्वतीय कालोनी) और दीपक (36, नंगला इंक्लेव) को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि अनिल ने पीड़िता को लगभग दो महीने पहले फंसाया था। गर्भवती होने पर उसे दीपक के पास भेजा गया, जिसने 35,000 रुपये लेकर निदान अस्पताल में 27 सितंबर को गर्भपात करवा दिया।
इसके बाद पीड़िता की स्थिति गंभीर हो गई और उसे 28 सितंबर को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दोनों आरोपी जेल भेजे गए हैं, जबकि महिला डॉक्टर की तलाश अभी जारी है।