फरीदाबाद: साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने ऑनलाइन जॉब फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ग्रेटर फरीदाबाद निवासी व्यक्ति को जापान की इटोचू कॉर्पोरेशन में सीनियर फाइनेंस मैनेजर की नौकरी का झांसा देकर ₹1,25,580 की ठगी की।
पीड़ित को फर्जी इंटरव्यू और ऑफर लेटर भेजकर “रिफंडेबल सिक्योरिटी” के नाम पर रकम मांगी गई थी। जब उसने और भुगतान करने से इनकार किया, तो ठगों ने उसका पैसा वापस नहीं किया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
जांच में सामने आया कि आरोपी लविश गंगवार, अमित गंगवार, परवेन्द्र कुमार और अशोक कुमार सभी बरेली के रहने वाले हैं। ठगी की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर नकद निकाली जाती थी। पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेजा है, जबकि दो को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ जारी है।

