
फरीदाबाद पुलिस की अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। ओल्ड थाना पुलिस ने किरयाना स्टोर संचालक से ₹10,000 की रंगदारी मांगने के आरोपी विजय खटीक (35) को नया पल्ला पुल के पास से गिरफ्तार किया।
15 अक्टूबर को आरोपी अपने साथी के साथ ओल्ड मैन मार्केट पहुंचा और दुकान पर धमकी देते हुए पैसों की मांग की। विरोध होने पर आरोपी ने पास के फड़ लगाने वाले एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस जांच में पता चला कि विजय खटीक थाना ओल्ड का दुश्चरित्र अपराधी (BC) है, जिस पर हत्या, झगड़ा और अवैध हथियार रखने जैसे 28 केस दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से छूटा था। अदालत ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।