फरीदाबाद पुलिस ने बीमा एजेंट की हत्या मामले में अहम सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने दो और आरोपियों — गौरव झा (19) निवासी संत नगर, बुराड़ी दिल्ली और प्रशांत कुमार (25) निवासी बिसानपुरा, देवरिया (उ.प्र.) हाल रजौकरी दिल्ली — को गिरफ्तार किया है।
25/26 अक्टूबर की रात थाना पल्ला क्षेत्र में एत्मादपुर पुल के पास नाले के किनारे बीमा एजेंट चंदर (निवासी ईस्ट विनोद नगर, दिल्ली) का शव मिला था। जांच में सामने आया कि उसकी हत्या सिर पर वार कर और रस्सी से गला दबाकर की गई थी। मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच DLF को जांच सौंपी गई थी।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गौरव मुख्य आरोपी केशव का भाई है, जबकि प्रशांत उसका मित्र है। दोनों ने केशव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। मुख्य आरोपी केशव और उसकी मंगेतर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

