
सोनीपत, 17 अक्टूबर। तीसरी बार भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर जिला परिषद हॉल में आयोजित जन विश्वास-जन विकास समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार गरीब, किसान, महिला और छात्राओं के उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 13 ग्राम पंचायतों के 630 लाभार्थियों को प्लॉट का वितरण किया गया। साथ ही, “एक साल घणा कमाल, 11 साल तरक्की बेमिसाल” पुस्तिका और संकल्प से सिद्धि पत्र का विमोचन किया गया, जिसमें पिछले एक वर्ष में सरकार द्वारा पूर्ण किए गए 46 संकल्पों का विवरण शामिल है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से देश के 53 करोड़ लोगों को जन-धन खातों से जोड़ा गया, जिससे अब सरकारी सहायता सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचती है। हरियाणा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने, 24 फसलों का एमएसपी पर क्रय करने और 48 घंटों के भीतर भुगतान करने में अग्रणी है।
उन्होंने बताया कि गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध है और सस्ती गैस एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से उनकी जीवनशैली में सुधार किया जा रहा है।
सरकार बिना पर्ची या खर्ची सरकारी नौकरियां प्रदान कर युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जगा रही है। महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी जैसी योजनाओं के जरिए सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की गरीब कल्याणकारी नीतियों का लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है। स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, किसानों की आय, कारीगरों का विकास और सरकारी कामकाज को सरल बनाने जैसी अनेक योजनाओं के जरिए प्रदेश में विकास की नई गति देखी जा रही है।
समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला परिषद अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।