फरीदाबाद : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस चौकी पाली की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र की एकता और भाईचारे को सशक्त बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सामाजिक सौहार्द और देशभक्ति के महत्व से अवगत कराया गया। अंत में पुलिस और छात्रों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, जिसने “एकता में शक्ति” का सुंदर संदेश दिया। यह आयोजन पुलिस और समाज के बीच आपसी सहयोग व विश्वास को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय कदम साबित हुआ।

