पलवल, जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल की ओर से श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, पलवल में पाँच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन तथा उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी, राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डॉ. महेश जोशी और सचिव विजेंद्र सौरोत के नेतृत्व में संचालित हो रहा है।
शिविर की शुरुआत रेडक्रॉस ध्वज गीत, प्रार्थना और योग सत्र के साथ हुई। इसके बाद कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अंकित सिंह ने विद्यार्थियों को मानव जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व और जिम्मेदार नागरिक बनने की भूमिका पर प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने युवाओं को रेडक्रॉस जैसे सामाजिक संगठनों की आवश्यकता और उनकी समाज में भूमिका के बारे में भी अवगत कराया।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने मंच संचालन करते हुए प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार के मूल सिद्धांतों और सड़क सुरक्षा के नियमों से परिचित कराया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग से मधु डागर (मनोचिकित्सक) ने नशे के दुष्प्रभावों और उससे बचाव के उपायों पर चर्चा की।
पोषण विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा ने संतुलित आहार, सही खानपान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर प्रकाश डाला। इस दौरान सरकारी अस्पताल पलवल की टीम ने प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच, ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन परीक्षण भी किया।
शिविर में पैनल अधिवक्ता पिंकी शर्मा ने उपस्थित युवाओं को कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इसके साथ पीएसआई मोहित (साइबर क्राइम एक्सपर्ट) ने ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और डिजिटल सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों पर विस्तृत जानकारी साझा की।
प्रकृति संरक्षण की दिशा में प्रेरणा देते हुए आचार्य राम कुमार बघेल, संस्थापक “मिशन प्रकृति बचाओ समिति”, ने युवाओं को जल, मिट्टी, पेड़-पौधों, गोरैया और उपयोगी कीटों की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया।
शिविर के सफल संचालन में रेडक्रॉस टीम की लेखाकार अंजलि भयाना, नितिन कुमार, आरती मौर्य, अनीता शर्मा, उषा देवी, हरवंश, तथा विभिन्न कॉलेजों के अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

