फरीदाबाद पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। आपसी विवाद में लोहे के पाइप से हमला करने के मामले में क्राइम ब्रांच NIT की टीम ने दो और युवकों — विशाल भाटी और किशन, निवासी फतेहपुर चंदीला — को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता अमित ने बताया कि 10 अक्टूबर को कपिल नामक युवक से बहस हुई थी। इसी रंजिश में कपिल ने 12 अक्टूबर को अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे के पाइप से हमला किया। पुलिस ने पहले ही मुख्य आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया था।
अब गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि आगे की जांच में और सुराग जुटाए जा सकें।