सोनीपत, राई स्थित एथनिक इंडिया टूरिस्ट रिज़ॉर्ट में विधायक कृष्णा गहलावत के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुजुर्ग समाज की वह पूंजी हैं, जिनके अनुभव और संस्कार आने वाली पीढ़ियों को दिशा देते हैं।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का आदर करना भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी परंपरा है। दीपावली के अवसर पर लोगों द्वारा स्वदेशी उत्पादों को अपनाना देश की आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरणादायक कदम है। हरियाणा की भूमि मेहनत और कर्मशीलता के लिए जानी जाती है और यहां के लोग अपने संस्कारों से राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कृष्णा गहलावत ने यह दिखाया है कि भाजपा परिवार परंपरा और संस्कृति के सम्मान को सर्वोच्च स्थान देता है। उन्होंने कहा कि जो अपने माता-पिता का सम्मान करता है, उसे ईश्वर हर सुख प्रदान करता है।
वहीं विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि बुजुर्गों की उपस्थिति किसी भी परिवार को संपूर्ण बनाती है। उन्होंने “घर-घर स्वदेशी, हर घर स्वदेशी” का संदेश देते हुए स्थानीय उत्पादों के प्रयोग का आह्वान किया। सोनीपत विधायक निखिल मदान ने भी कार्यक्रम की सराहना की।
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 127वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक प्रसारण किया गया, जिसमें पर्यावरण, स्वदेशी, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नागरिकों को 200 कंबल भेंट किए गए और उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर महापौर राजीव जैन, भाजपा नेता माइराम कौशिक, देवेन्द्र कौशिक, अशोक भारद्वाज, राकेश मलिक सहित अनेक गणमान्य लोग एवं सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

