पलवल, जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों का वेतन निजी विद्यालयों ने रोका है, उनका पूरा भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में रखे गए 12 परिवादों में से 10 का निपटारा मौके पर ही किया गया।
डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुलझाएं ताकि आमजन को राहत मिले। उन्होंने फरीदाबाद निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता की भूमि विवाद शिकायत पर जिला नगर योजनाकार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार, खांबी गांव में अवैध रूप से पशु बांधने से जुड़ी शिकायत का भी समाधान किया गया।
बैठक के दौरान विभिन्न गांवों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और अधिकतर शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया गया। उपायुक्त ने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार और गुरुवार को आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में भाग लेकर तुरंत राहत पा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले व उपमंडल स्तर पर नियमित रूप से समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जो नागरिकों की शिकायतों के निवारण का प्रभावी माध्यम साबित हो रहे हैं।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम बेलीना, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

