हरियाणा के पलवल जिले में सोमवार को ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का भावनात्मक स्वागत हुआ। बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में चल रही यह पदयात्रा जैसे ही सीकरी से पलवल पहुंची, पूरा शहर भक्ति और उत्साह में डूब गया।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने महाराज शास्त्री सहित अन्य संतजनों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक है, जो दिल्ली से वृंदावन तक भक्ति, एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दे रही है।
गौरव गौतम ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य समाज में समरसता, स्वच्छता और सांस्कृतिक शुद्धता को बढ़ावा देना है। साथ ही, मां यमुना की स्वच्छ धारा और ब्रजधाम को मांस-मदिरा से मुक्त बनाना भी इस यात्रा का संकल्प है। यात्रा का समापन वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में धर्म ध्वजा फहराकर होगा।
जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने जल, चिकित्सा, यातायात और विश्राम की संपूर्ण व्यवस्था की है। शहरभर में स्वागत द्वार बनाए गए हैं और नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में यात्रा का ठहराव होगा।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें और ड्रोन निगरानी तैनात हैं। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मार्ग पर रहकर सुरक्षा का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम पूरी शांति और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो सके।
तीन दिन तक पलवल और होडल में रुकने वाली यह यात्रा भक्ति, एकता और सनातन परंपरा का अनुपम संगम बन चुकी है।

