
फरीदाबाद: थाना धौज पुलिस ने सिरोही गांव में हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता सरफू ने पुलिस को बताया कि 8 अक्टूबर को वह अपने साथियों साबिर और याजिद के साथ गांव के पहाड़ी इलाके में घूम रहे थे, तभी वहां आकिल, मुफीद और करीब 15-20 अन्य युवकों ने उन पर लाठी और रोड से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपित युवक शिकायतकर्ता के घर भी पहुंचे और घर के अंदर मारपीट की।
पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी आकिल (22), सज्जी (26), बिल्लादीन (21), साहिल (28) और मुफीद (23) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह झगड़ा गांव में सरपंची को लेकर पुरानी रंजिश का परिणाम था। आरोपियों का पक्ष वर्तमान में सरपंच है, जबकि शिकायतकर्ता का परिवार पहले इस पद पर रहा करता था।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल सभी डंडे बरामद कर आरोपी पक्ष को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।