
सोनीपत में छठ पूजा के दौरान यमुना और अन्य जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अधिकारियों की बैठक हुई। मुख्य सचिव हरियाणा, श्री अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिला उपायुक्तों को दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त सुशील सारवान ने एचएसआईआईडीसी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि सभी औद्योगिक इकाइयां अपने जल अपशिष्ट केवल ईटीपी में ही डालें। किसी भी इकाई द्वारा खुले में या ड्रेनों में अपशिष्ट डालना सख्त मनाही है, और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्होंने अधिकारियों को जिले के सभी एसटीपी और सीटीपी को पूरी क्षमता से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, यमुना और अन्य जल स्रोतों में बीओडी स्तर को कम रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
उपायुक्त ने पिछले आदेशों की रिपोर्ट ली और औद्योगिक क्षेत्रों में प्रवेश-निकास पर सीसीटीवी व टैकर निगरानी की समीक्षा की। ड्रेन नंबर 6 को छह हिस्सों में बांटकर हर हिस्से की बीओडी जांच करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, नगराध्यक्ष डॉ. अनमोल, एसीपी ऋषिकांत शर्मा और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को सतर्क और ईमानदार ड्यूटी निभाने की हिदायत दी गई।