सोनीपत, 05 नवम्बर: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी से राई स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में आयोजित एक बैठक में आयोजन समिति ने अमर वीर दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का आमंत्रण सौंपा।
आयोजन समिति ने बताया कि यह भव्य कार्यक्रम 14 नवंबर को राई स्थित एजुकेशन सिटी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दादा कुशाल सिंह दहिया की वीरता, बलिदान और देशभक्ति की गाथा को जनता तक पहुंचाने का उद्देश्य है।
सीएम नायब सैनी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा ऐसे आयोजनों का समर्थन करती है, जो समाज में राष्ट्रीय एकता और चेतना का संदेश फैलाएँ।
ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के खाप प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और युवा बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। साथ ही, महिलाओं ने भी विभिन्न गांवों में जाकर इस ऐतिहासिक आयोजन में आने का आमंत्रण दिया है।

