पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि वे 31 अक्तूबर सुबह 7 बजे आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उत्साहपूर्वक भाग लें और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता, सौहार्द और भाईचारे का संदेश फैलाएं।
इस अवसर पर लघु सचिवालय में बैठक आयोजित कर डॉ. वशिष्ठ ने तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य समाज में प्रेम, शांति और सद्भाव की भावना को सशक्त बनाना है।
‘रन फॉर यूनिटी’ की शुरुआत सेक्टर-2 कम्युनिटी सेंटर से होगी, जो आगरा चौक से होते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम तक पहुंचेगी। वहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाएगी।
आयोजन की सफलता के लिए पानी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और यातायात प्रबंधन की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, डीएमसी मनीषा शर्मा, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

