अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार आरोपी
फरीदाबाद में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशन में अपराध शाखाओं की टीमों ने एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी से जुड़े चार अलग-अलग मामलों का खुलासा किया है। इन कार्रवाइयों में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.614 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने गश्त व सूचना तंत्र के आधार पर कार्रवाई करते हुए फारूख अब्दुला, निवासी ओखला विहार, दिल्ली को फोर्टिस हॉस्पिटल के समीप से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1,255 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
इसी क्रम में अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सूरज, निवासी फतेहपुर चंदीला, फरीदाबाद को मेवला महाराजपुर क्षेत्र से काबू किया। आरोपी के कब्जे से 234 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
वहीं अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने राजीव कॉलोनी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद रहमत, निवासी गांव बिहपुर, जिला भागलपुर (बिहार), हाल निवासी फरीदाबाद को 320 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक अन्य मामले में अजय कुमार, निवासी मुरारपुर, जिला भागलपुर (बिहार), हाल निवासी भगत सिंह कॉलोनी, बल्लभगढ़ को चावला कॉलोनी से 805 ग्राम गांजा सहित दबोचा गया।
चारों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरीदाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।