
फरीदाबाद के सुभाष नगर निवासी एक युवक को इंस्टाग्राम पर आई एक अनजान रिक्वेस्ट ने मुश्किल में डाल दिया। दिसंबर 2024 की एक रात को उसने रिक्वेस्ट स्वीकार की, जिसके बाद वीडियो कॉल पर एक युवती ने अश्लील हरकतें कर उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। रिकॉर्डिंग के बाद ठगों ने पीड़ित को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग शुरू कर दी।
जब युवक ने रकम देने से इनकार किया, तो उसके दोस्तों को फोटो भेजी गईं और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। इसी दौरान खुद को पुलिस अफसर बताकर एक कॉल आया और मामले को “निपटाने” के नाम पर एक अन्य नंबर पर बात करने को कहा गया। उस नंबर पर बात करने पर सामने वाले ने खुद को यूट्यूब कर्मचारी बताया और वीडियो डिलीट करने के नाम पर ₹51,250 की मांग की। युवक ने डर के कारण भुगतान कर दिया। बाद में दूसरी वीडियो हटाने के नाम पर ₹71,250 और मांगे गए, जिसे भी युवक ने दे दिया।
लगातार हो रही पैसों की मांग से परेशान होकर युवक ने अंततः साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच करते हुए राजस्थान के भरतपुर निवासी 30 वर्षीय तौफिक को गिरफ्तार किया, जो इस फर्जीवाड़े में बैंक खाता उपलब्ध करवाने का काम करता था। अब तक इस केस में 5 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
तौफिक को पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उसने यह खाता पहले से गिरफ्तार आरोपी सोनू से लिया था।