
फरीदाबाद: थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में दर्ज एक लूट मामले का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। मामला 11/12 अगस्त की रात का है, जब शिकायतकर्ता जुगल अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था। सेक्टर-37 मथुरा-दिल्ली रोड के पास बदमाशों ने उनका रास्ता रोककर मारपीट की और फोन व मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अमित (23), योगेश (21) और दीपक (20), तीनों आपस में दोस्त हैं और वारदात को अपने साथियों गोलू व अजय के साथ अंजाम दिया था। गोलू व अजय पहले ही पकड़े जा चुके हैं। ताज़ा कार्रवाई में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।