सोनीपत, 27 अक्टूबर। आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। जिला प्रबंधक बिजेन्द्र श्योराण ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत ब्यूटी थैरेपी, हेयर स्टाइलिंग, ब्राइडल मेकअप, सिलाई तथा फाल्स सीलिंग इंस्टॉलेशन जैसे कोर्सों में प्रशिक्षित किया जाएगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच और पारिवारिक आय तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए। योग्य आवेदक अधिक जानकारी के लिए विजय नगर, ककरोई रोड स्थित जिला प्रबंधक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या 0130-2201863 पर फोन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है।

