सोनीपत, जिले में विश्वविद्यालयों के आसपास छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने निर्देश दिए कि अब विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों को लाने-ले जाने वाली टैक्सियों में कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम छात्रों की निगरानी और उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।
कैंप कार्यालय में हुई सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति समिति की मासिक बैठक में डीसी ने कहा कि कई चालक निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में चलाते हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है। ऐसे वाहन चालकों पर आरटीओ और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कड़ी कार्रवाई करें। टैक्सी वाहनों पर पीली प्लेट लगाना भी जरूरी होगा।
डीसी ने पुलिस को काले शीशे और अस्थायी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध पार्किंग करने वालों पर भी जुर्माना लगाने को कहा। उन्होंने विश्वविद्यालयों के आस-पास बने होटलों की जांच करने को कहा ताकि बिना अनुमति संचालित प्रतिष्ठानों पर रोक लगाई जा सके।
सर्दियों में कोहरे के बढ़ते खतरे को देखते हुए उन्होंने सड़कों पर सफेद पट्टियाँ लगाने और हाईवे के किनारे बने ड्रेनों की सफाई तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता सड़क हादसों को रोकना और नागरिकों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बैठक में एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसडीएम सुभाष चंद्र, प्रवेश कादियान, सीटीएम डॉ. अनमोल, एसीपी राजपाल, डीईओ नवीन गुलिया, जीएम रोडवेज संजय सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

