फरीदाबाद: नेहरू कॉलोनी निवासी अरमान ने रिपोर्ट दी कि 14 अक्टूबर को डबुआ मंडी में खड़ा उसका ऑटो अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। शिकायत पर थाना डबुआ पुलिस ने मामला दर्ज किया। अपराध शाखा AVTS भूपानी टीम ने तत्परता दिखाते हुए धौज निवासी जावेद (25) को सेक्टर-25 सोहना पुल के पास से गिरफ्तार कर ऑटो बरामद किया। जांच में पता चला कि ऑटो जावेद के साले ने चोरी कर 10,000 रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

