सोनीपत, 05 नवंबर। एसआरएम यूनिवर्सिटी में 7 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में देश के उप-राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को पुलिस आयुक्त ममता सिंह और उपायुक्त सुशील सारवान ने विश्वविद्यालय पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने समारोह स्थल पर सुरक्षा तैनाती, ट्रैफिक मार्ग, पार्किंग, मीडिया कवरेज और अतिथियों के स्वागत से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि उप-राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनज़र सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं, जबकि उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग समय पर अपनी तैयारियां पूरी कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।
इस अवसर पर डीसीपी प्रबीना पी, कुलपति डॉ. परमजीत एस. जसवाल, रजिस्ट्रार प्रो. वी. सैमुअल राज, एसीपी अजीत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

