फरीदाबाद साइबर थाना बल्लभगढ़ ने एक ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता रघुवीर मोहना ने बताया कि उसे अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि उसके बेटे को रेप केस में फंसा दिया गया है और उसे छुड़वाने के लिए 10 लाख रुपये भेजने होंगे। डर के कारण उसने अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 1,62,000 रुपये भेज दिए।
साइबर टीम ने मामले की जांच कर राजेंद्र सिंह मीणा (25) और विष्णु मीणा (21), दोनों राजस्थान के दौसा निवासी, को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि राजेंद्र ने अपना बैंक खाता विष्णु को उपलब्ध कराया था, जिसे आगे ठगों ने ठगी के लिए इस्तेमाल किया। खाते में 32,000 रुपये की ठगी हुई थी।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

