पलवल, जिला लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नागरिकों की विभिन्न शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में परिवार पहचान पत्र, पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, बिजली और पुलिस से जुड़ी कई शिकायतें दर्ज हुईं, जिनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर वास्तव में जन सुनवाई का प्रभावी माध्यम है, जहां सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर समस्याओं का त्वरित निपटारा करते हैं।
उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे जिला एवं उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे इन शिविरों में भाग लेकर अपनी शिकायतें दर्ज करवाएं ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। इस दौरान एडीसी जयदीप कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

