फरीदाबाद में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने IPO में निवेश के बहाने करोड़ों का लाभ दिलाने का झांसा देकर 37.75 लाख रुपये हड़पने वाले एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता, जो ग्रीनफील्ड कॉलोनी का रहने वाला है, ने पुलिस को बताया कि उसे व्हाट्सएप पर “A666 KKR Win Win Collaboration Group” और “A-71 KKR” नामक ग्रुप में शामिल किया गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने कॉल कर शेयर मार्केट में रोज़ाना मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया और एक इंटरनेशनल ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया।
ठगों ने IPO में उच्च रिटर्न का लालच देकर उससे 37.75 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए। कुछ दिनों तक फर्जी रिटर्न दिखाए गए, पर जब उसने और पैसे लगाने से इंकार किया और निकासी की मांग की, तो उसका ट्रेडिंग अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया और अतिरिक्त भुगतान की मांग की गई।
मामले की जांच में साइबर थाना NIT ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुज गुप्ता (35), निवासी शास्त्री नगर दिल्ली, को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपना बैंक खाता अपराधियों को उपयोग के लिए दे रखा था, जिसमें ठगी के लगभग 7 लाख रुपये आए थे। आरोपी पहले दिल्ली में एक रेस्टोरेंट चलाता था। फिलहाल पुलिस उसे दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

