एस.सी.एस.पी कॉम्पोनेन्ट स्कीम के तहत सोलर होम लाइट सिस्टम से जगमगाएगा एस.सी. परिवारों का घर : एडीसी ब्रह्मजीत रांगी


पलवल, 27 फरवरी। वर्ष 2018 के आगामी पांच वर्षों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आने वाले  अनुसूचित जाति परिवारों के लाभार्थियों का घर सोलर होम लाइट सिस्टम से जगमगाए, इसके लिए सरकार ने एस.सी.एस.पी कॉम्पोनेन्ट स्कीम की शुरूआत की गई। इस योजना के तहत जिला के 45 लाभार्थियों को पहले आओ पहले पाओं के आधार पर सोलर होम लाइट सिस्टम प्रदान किए जाएंगे। इसी कड़ी में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त ब्रह्मïजीत सिंह रांगी ने जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में एस.सी.एस.पी कॉम्पोनेन्ट स्कीम के तहत उर्जा संरक्षण गतिविधियों को बढ़ाने की व्यापक जागरूकता के लिए पलवल जिला के आई.ए.वाई./प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अनुसूचित जाति परिवारों के लाभार्थियों को सोलर होम लाइट सिस्टम वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति परिवारों के इन लाभार्थियों को दस हजार रुपए की अनुदान राशि पर यह सोलर होम लाइट सिस्टम दिए गए हैं, जिसमें 75 वाट का सोलर मॉड्यूल, 30 एएच की लिथियम बैटरी, 5 वाट के दो एल.ई.डी. लाईट एवं 15 वाट का टेबल पंखा शामिल हैं। यह सिस्टम योजना के लाभार्थी परिवार को मात्र 4 हजार 250 रुपए की राशि में उपलब्ध कराए गए हैं। केवल आई.ए.वाई./प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अनुसूचित जाति के 45 लाभार्थियों को इनका लाभ प्रदान किया जाएगा। लाभार्थी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय पलवल के प्रथम तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर-106 में संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here