कक्षा ग्यारहवीं के कला एवं विज्ञान संकाय के बच्चे करेंगे अमृतसर एवं कुरूक्षेत्र के विभिन्न दार्शनीक स्थलों का अवलोकन

पलवल, 06 नवंबर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग के सौजन्य से पूरे प्रदेश में कक्षा ग्यारहवीं के कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण हेतु अमृतसर अटारी बॉर्डर, जलियांवाला बाग, जंग ए आजादी तथा कुरूक्षेत्र के विभिन्न दार्शनीक स्थलों का अवलोकन कराया जा रहा है।
जिला पलवल से कक्षा 11वीं (कला एवं वाणिज्य संकाय) के 50 छात्र व 50 छात्राओं को दर्शनीय स्थल पर लेकर जाने वाले वाहन को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को अपनी शुभकामनाएं दी और बच्चों से आह्वïान किया कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस शैक्षणिक भ्रमण के महत्व को समझकर अपने ज्ञान का वर्धन करें।
जिला गणित विशेषज्ञ  सुखराम ने बताया कि यह टूर 8 नवंबर तक रहेगा। इसमें विद्यार्थी चार दिन  में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, जंगे आजादी एवं कुरूक्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे। सभी विद्यार्थी 08 नवंबर 2023 को सभी दर्शनीय स्थलों को देखकर वापस जिला पलवल के लिए लौटेंगे।
इस अवसर पर डीपीसी सुखबीर तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ राजेश कुमार, नरेश कुमार, नंदकिशोर, प्रीतम, महेंद्र चौहान, दिनेश सैनी, पिंकी देवी, श्वेता, मीनाक्षी, चंद्रिका एवं दीपमाला उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here