गांव सुलतानपुर में रास्ते की पैमाइश करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त : जिलाधीश नेहा सिंह

????????????????????????????????????

पलवल, 01 मार्च। जिलाधीश नेहा सिंह ने जिला के खंड बडौली के गांव सुल्तानपुर में रास्ते की पैमाइश करवाने के लिए अधिकारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) व 23 (॥) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधीश ने गांव सुल्तानपुर में रास्ता नंबर 411 की लंबित पैमाइश को करवाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से बीडीपीओ बडौली प्रवीन कुमार को आगामी तीन सप्ताह या इस रास्ते की पैमाइश का कार्य पूरा होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसके अलावा गांव बघौला में से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए होडल के तहसीलदार संजीव नागर, गांव धौलागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पलवल के तहसीलदार प्रेम प्रकाश को और गांव बामनीखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बहीन के नायब तहसीलदार श्रवण कुमार को 2 मार्च या टास्क पूरा होने तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जिलाधीश नेहा सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार गांव मोहम्मदपुर की फिरनी से 07 मार्च को अतिक्रमण हटवाने के लिए भी बहीन के नायब तहसीलदार श्रवण कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 के तहत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here