फरीदाबाद, 12 नवम्बर। उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्ग दर्शन में आईटीआई के अंर्तगत युवाओ की दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह जानकारी आज आईटीआई प्रिंसिपल ने देते हुए बताया कि दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के विषय में आईटीआई में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों के मन में संशय की स्थिति है। जिसके कारण इस योजना के तहत चल रहे व्यवसाय में अभी तक चतुर्थ काउंसलिंग तक कम दाखिले होना विशेष कारण रहा है। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली आईटीआई में पूर्व में चल रही सीटीएस प्रणाली के तहत व्यवसायियों का नवीनतम रूप है। जिसके तहत छात्र के हुनर को निखारने के लिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग संस्थान में नए करवा कर उद्योगों में उपलब्ध नवीनतम मशीनरी पर उद्योगों के कुशल सुपरवाइजर वह आईटीआई के अनुदेशक की देखरेख में कराई जाती है। उन्होंने बताया कि इन व्यवसायियों में न्यूनतम आयु 18 वर्ष होने के कारण कम मेरिट वाले उम्मीदवारों को दाखिला लेने का सुनहरा अवसर है क्योंकि आईटीआई में दाखिला लेने वाले इस आयोग के कम उम्मीदवार होते हैं। पूर्व में इस प्रणाली के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को संबंधित प्रतिष्ठानों द्वारा सभी छात्रों को शत प्रतिशत जॉब ऑफर प्रदान कर दिया गया है। इस संस्थान में विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत वेल्डर व्यवसाय की 5 कक्षाएं चल रही है। वे व्यवसाय से प्रशिक्षण ग्रहण कर चुके छात्रों की उद्योगों में अत्यधिक मांग है अतः कम अंक वाले छात्र-छात्राएं जिनका अभी तक किसी भी व्यवसाय में दाखिला नहीं हुआ है। वह इस व्यवसाय में दाखिला लेकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं अधिकतर छात्रों को अभी तक उनकी मनपसंद व्यवसाय में दाखिला नहीं मिला है क्योंकि वह पसंद की संस्थान वह व्यवसाय भरने से पूर्व रिक्त सीटों के अनुसार अपनी पसंद नहीं भरते हैं और ना ही दाखिला विवरण पत्रिका को ध्यान से पढ़ते हैं इससे बचने के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर विभागीय वेबसाइट www.itiharyana.gov.in का अवलोकन करते रहना चाहिए वे विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए ताकि अपनी पसंद का संस्थान व्यवसाय भरने में किसी प्रकार की गलती ना हो फिर भी कोई संशय शेष रहता है। तो वह अपनी नजदीकी सरकारी आईटीआई में संपर्क कर सकता है चतुर्थ काउंसलिंग के तहत जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित हुई है वह दिनांक 14 नवम्बर 2020 तक फीस अवश्य जमा करा दें अन्यथा अगले राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा लेने हेतु उन्हें पेनल्टी जमा करानी पड़ेगी।