फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 11 दिसंबर। एसडीएम अपराजिता आगामी 12 दिसंबर शनिवार को नीमका जेल में आयोजित मैनस्च्यूरल हाईजीन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। एसडीएम अपराजिता द्वारा जेल में महिला बन्दियों को शरीर की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने, महावारी के लिए प्रशिक्षण देकर जागरूक करेगीं। महिलाओं को महावारी के दौरान स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता तथा खान-पान सम्बन्धित जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी। इसके अलावा कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सोशल डिस्टेंस रखने तथा मुंह पर मास्क लगाने और हाथों को साबुन से धोने व सैनीटाईज करने के लिए स्वयं जागरूक होने और अपने सहपाठियों को प्रेरित करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। महिलाओं को सैनेटरी कीट तथा मास्क भी दिए जाएंगे
