फरीदाबाद: पाली चौकी पुलिस टीम ने गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर गाडी का टायर फट जाने के कारण सडक पर मद्द के लिए खडी अकेली युवती की गाड का टायर बदल कर सराहानीय कार्य किया है। मुख्य सिपाही तिलक राज, मुख्य सिपाही राजबीर,सिपाही आशीष व ड्राइवर सिपाही रणवीर गस्त के दौरान गाडी एच आर 35 एल 8000 क्रेटा कार डिवाइडर से टकराइ गाडी का टायर फट जाने पर लडकी की मद्द कर उसको सहकुशल नारनौल के लिये रवाना किया।

लडकी परिणीता ने बताया कि वह अपने घर नारनौल जा रही थी। उसकी गाडी का टायर अचानक फट गया था। उसने आस पास टायर पंचर की दुकान देखी जो वहां नही थी। उसने टायर बदलने की भी कोशिश की पर वह असफल रही।
समय करीब 10.00 बजे पर पुलिस टीम गुरुग्राम-फरीदाबाद पर गस्त कर रही थी तो अचानक देखा की एक गाडी रोड पर टायर फट जाने के कारण खडी है। तो पुलिस टीम ने गाडी का टायर बदल कर गाडी को ठीक कर दिया। जिस पर लडकी ने पुलिस का धन्यवाद किया।