Home Tags #रेडक्रॉस सोसायटी

Tag: #रेडक्रॉस सोसायटी

महाविद्यालयों को दी गई सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व डिस्पोजल मशीन

फरीदाबाद, 20 मार्च। रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बुधवार को महाविद्यालयों को सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व डिस्पोजल मशीन दी गई है। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ से प्राप्त चार सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व डिस्पोजल मशीन उपायुक्त एवं प्रधान विक्रम सिंह के निर्देशानुसार जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद जिला के 4  महाविद्यालयों को सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग व डिस्पोजल मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं ।

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जय सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान...

फरीदाबाद, 12 अगस्त। जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं जय सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आजादी अमृत महोत्सव के समापन अवसर के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर रेड क्रॉस भवन सेक्टर- 12 में किया गया। जहां कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरियाणा प्रांत प्रमुख गंगा शंकर मिश्र ने शिरकत कर शुभारंभ करते हुए शहर की सम्मानित संस्थाओं को स्वयं अपने हाथों से हर घर पर तिरंगा लगाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज  तिरंगा वितरण किया। साथ ही आए हुए सभी सामाजिक संगठन के लोगों को उन्होंने आह्वान किया कि 15 अगस्त को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। यह आजादी हमारे पूर्वजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से प्राप्त हुई है। हम सभी को मिलकर यह पर्व बहुत धूमधाम से मनाना चाहिए। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी को सदैव याद रहे स्वतंत्रता का महत्व क्या है। उन्होंने कहा कि  सामाजिक संगठनों से अपील करता हूं कि सभी तिरंगे अपने प्रतिष्ठान और घरों के ऊपर 13 से 15 अगस्त के अवसर पर अवश्य फहराये।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद  के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक...

फरीदाबाद, 9 अगस्त। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान- महादान मुहिम के तहत श्री विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस भवन सेक्टर 12  फरीदाबाद में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा  आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के 100 मरीजों को विशेष पोषाहार वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेडक्रॉस जिला सचिव बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि शहर की सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह कार्य निरंतर सुचारू रूप से किया जा रहा है।सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एस डी एम बड़खल  पंकज सेतिया तथा विशिष्ट अतिथि आरडब्ल्यूए सेक्टर 15 के प्रधान नीरज चावला ने रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांगण में पौधारोपण किया तत्पश्चात  मुख्य अतिथि द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित मुहिम को बहुत ही सार्थक बताते हुए तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नहीं है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए। उन्होने कहा कि तपेदिक के लक्षणों की पहचान करके तत्काल प्रभाव से इलाज बेहद जरूरी है। इस स्थिति में जरूरी ये है कि आप इलाज के साथ अपनी डाइट भी सही करें। जैसे कि खाने में  फल और सब्जियों को शामिल करें जो कि आपको अंदर से सेहतमंद रखें और शरीर की ताकत बढ़ाए ! उन्होंने कहा कि अपने मन की स्थिति को यदि हम मजबूत करते हैं तो हम जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। सभी को इसका शपथ पाठ कराया गया।

नागरिक अस्पताल बीके में पुनर्वास केंद्र का होगा जल्द कायाकल्प: उपायुक्त...

फरीदाबाद, 11 मई। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने सेक्टर-12 स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला प्रशासन, रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, नागरिक अस्पताल फरीदाबाद एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि फरीदाबाद शहर की नामी-गिरामी संस्था राजस्थान एसोसिएशन को बीके हॉस्पिटल स्थित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की जिम्मेदारी देने का बैठक में निर्णय किया गया था। उन्होंनेबताया कि मार्च महीने से यह जिम्मेदारी संस्था को प्रदान की गई थी व आज सर्वसम्मति से एमओयू की कॉपी पर हस्ताक्षर कर आपस में एक दूसरे को दे दी गई है।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया फरीदाबाद के द्वारा प्रोटीन डाइट डिस्ट्रिब्यूशन...

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रोटीन डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम आज वीरवार को रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रैडक्रास के सचिव विकास कुमार के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर जगदीश सहदेव उपस्थित रहे।सचिव विकास कुमार ने बताया कि 3 साल पहले हमारे द्वारा यह मुहिम चलाई गई थी कि अपने जन्म दिवस,विवाह की वर्षगांठ पर एवम् अन्य किसी विशेष अवसर के पर सामाजिक कार्य कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया जाए। इन कार्यों के लिए लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाता है।

रक्तदान शिविर में 86 लोगों ने किया रक्तदान

फरीदाबाद 22 अप्रैल। उपायुक्त जितेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं राजस्थान एसोसिएशन,जय सेवा फाउंडेशन, मारवाड़ी युवा मंच,लायंस क्लब डिवाइन, भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ, के माध्यम से सेक्टर 10 की स्थिति राजस्थान भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 86 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा पिछले 3 साल से एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत विवाह की वर्षगांठ, जन्म दिवस या किसी विशेष अवसर पर रक्तदान का आयोजन करवाया जाता है। इससे न केवल उस परिवार को अंतरात्मा को सुकून मिलता है, उसके साथ ही रक्त का अभाव भी नहीं होता है।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं विशंभरा सेवा न्यास के संयुक्त तत्वाधान में...

फरीदाबाद, 30 मार्च। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं विशंभरा सेवा न्यास के संयुक्त तत्वाधान में सिंगर इंडिया के सहयोग से ग्रीन फील्ड कॉलोनी में सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया। रैडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज में कमजोर वर्ग के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ सकें उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। इसके लिए आज सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यहां ज्यादा से ज्यादा सिलाई केंद में बच्चे आकर अपने आप को आत्मनिर्भर अवश्य बनाएंगे। रैडक्रास मुख्य उद्देश्य यह भी रहेगा जब ये बच्चे यहां से प्रशिक्षण ले लेंगे तो उसके उपरांत इन्हें रोजगार की सुविधा भी रैडक्रास माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

कोविड वैश्विक महामारी में लोगों को सहायता पहुंचाने का कार्य किया...

फरीदाबाद, 24 जनवरी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं रोटरी क्लब ऑफ तुलिप के द्वारा टीबी के मरीजों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम्बल एवम सुखा राशन देने का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रुप में सीजेएम कम् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने शिरकत की। जबकि रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार, डीएफएसओ विनशेल सेहरावत भी उपस्थित थे।

कोरोना से बचाव का एक ही उपाय है, ज्यादा से ज्यादा...

फरीदाबाद, 23 जनवरी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा आज रविवार को आगमन सोसायटी सेक्टर-70 में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार व भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विमल खंडेलवाल और उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने लोगों का उत्साह वर्धन किया।

रेडक्रॉस भवन में तपेदिक मरीजों को पौष्टक आहार का वितरण किया...

फरीदाबाद, 15 जनवरी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जितेंद्र यादव के आदेशानुसार जिला रेड क्रास सोसायटी फरीदाबाद तथा लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल, डफोडिल, रॉयलस एवं ग्रेटर यूथ ने आज सेक्टर-12 स्थित रेडक्रास भवन में तपेदिक मरीजों को पौष्टक आहार का वितरण किया। यह आयोजन मुख्यातिथि वाइस जिला गवर्नर लायन अनिल अरोड़ा के जन्मदिवस के अवसर पर किया गया।
- Advertisement -

MOST POPULAR