सोनीपत, धर्म और मानवता की रक्षा के प्रतीक अमर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया के 350वें बलिदान दिवस पर राई एजुकेशन सिटी में 14 नवंबर को राज्यस्तरीय आयोजन होगा। कार्यक्रम स्थल पर हवन यज्ञ व भूमि पूजन के साथ तैयारियों की शुरुआत की गई। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेन्द्र बढखालसा सहित अनेक खाप प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने इस अवसर पर राज्यभर में कार्यक्रम का आमंत्रण देने के लिए प्रचार बस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज को धर्म, एकता और राष्ट्र की रक्षा के लिए प्रेरित करने वाला अवसर बनेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
पत्रकारवार्ता में प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दादा कुशाल सिंह दहिया ने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश समर्पित कर अमर उदाहरण पेश किया। उनका बलिदान आज भी समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से 14 नवंबर को राई पहुंचकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की।
मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेन्द्र बढखालसा ने कहा कि बलिदान हमारी संस्कृति की पहचान है, और इस परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि दादा कुशाल सिंह दहिया का 350वां बलिदान दिवस इतिहास में अमिट छाप छोड़ेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का दीप बनेगा।
इस दौरान उपायुक्त सुशील सारवान, मेयर राजीव जैन, कैप्टन भूपेन्द्र, भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष, विभिन्न खापों के प्रतिनिधि और सामाजिक संगठन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

