पलवल, 1 नवंबर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (DLSA) ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव हरीश गोयल के मार्गदर्शन में गांव बघौला स्थित पूजा फोर्ज लिमिटेड में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया। पैनल अधिवक्ता हंसराज शांडिल्य और पीएलवी दिनेश कुमार ने श्रमिकों को उनके अधिकारों, सुरक्षा और कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को कानून की समझ देकर उन्हें सशक्त बनाना और न्याय तक पहुंच आसान बनाना था। अधिवक्ता ने न्यूनतम मजदूरी, काम के घंटे, अवकाश, यूनियन अधिकारों सहित कई श्रम कानूनों की जानकारी दी। साथ ही, हेल्पलाइन नंबर 01275-298003 जारी कर बताया गया कि कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर कॉल कर घर बैठे कानूनी सलाह ले सकता है।

