पलवल, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलवल में आयोजित 52 पालों के विशाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि 52 पालों का गौरवशाली इतिहास एकता, साहस और सामाजिक प्रगति का प्रतीक रहा है। हुड्डा ने कहा कि इन संगठनों ने सदियों से हर चुनौती का डटकर सामना किया और समाज को एकजुट रखा।
उन्होंने कहा, “जितनी मजबूत पालें होंगी, उतना ही सशक्त समाज बनेगा।” हुड्डा ने खाप और सर्वखाप पंचायतों की परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे संगठन न्याय, भाईचारे और सामाजिक संतुलन के संवाहक हैं, जिनकी भूमिका आज भी प्रासंगिक है।

