
पलवल नागरिक अस्पताल पलवल में 1 अगस्त को सुबह 9 बजे एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के सहयोग से अंजाम दिया जाएगा। इस अभ्यास को लेकर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और एनडीएमए के सहयोग से ‘अभ्यास सुरक्षा चक्र’ नामक यह मॉक ड्रिल पूरे NCR क्षेत्र में आयोजित हो रही है, जो 1 अगस्त तक चलेगी। इसमें हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के अलावा भारतीय सेना के पश्चिमी कमान और दिल्ली मुख्यालय की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।
इस चार दिवसीय अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप, रासायनिक दुर्घटनाओं और अन्य आपदाओं से निपटने की तैयारियों का परीक्षण करना है। इससे इंटर-एजेंसी समन्वय, आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता और संसाधनों की पहचान की परख होगी।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स, रेडक्रॉस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि मॉक ड्रिल प्रभावी और व्यापक हो।
इसके साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से ‘सचेत ऐप’ डाउनलोड करने की अपील की, जो संभावित आपदाओं के बारे में सटीक अलर्ट और मौसम की जानकारी प्रदान करता है।