
फरीदाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक नाइजीरियाई नागरिक अकपुतौका इमेगासिम और दिल्ली निवासी युसुफ को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि 10 सितंबर को पकड़े गए आरोपी लक्ष्य से बरामद 11.27 ग्राम MDMA, नाइजीरियन तस्कर से सप्लाई किया गया था। इसके आधार पर टीम ने इमेगासिम को दिल्ली से दबोचा। वहीं दूसरी कार्रवाई में सरिता विहार निवासी युसुफ को 10 किलो गांजा उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इमेगासिम को अदालत में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है, जबकि युसुफ को जेल भेजा गया है।