फरीदाबाद पुलिस लगातार झगड़े और मारपीट से जुड़े मामलों पर सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने एक पुराने झगड़े के मामले में दो आरोपियों को दबोच लिया है।
मामला बल्लभगढ़ क्षेत्र का है, जहां अमन नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 8 अक्टूबर को वह रघुबीर कॉलोनी स्थित अपने घर पर किराया लेने गया था। उसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हथौड़े और रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान अपराध शाखा ने रवि (निवासी भुदत कॉलोनी) और योगेश (निवासी रघुबीर कॉलोनी) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने हेमंत के कहने पर पीड़ित की गतिविधियों पर नज़र रखी थी, जिसके बाद हेमंत और उसके साथी अमन पर हमला करने पहुंचे थे।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है।

