फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच DLF ने एक हत्या के सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। मीठापुर निवासी लक्ष्मी और उसके मंगेतर केशव को बीमा एजेंट चंदर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
26 अक्टूबर को एत्मादपुर पुल के पास नाले से एक शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान दिल्ली के विनोद नगर निवासी चंदर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि मृतक, महिला लक्ष्मी को शादी न करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। इस कारण महिला और उसके मंगेतर ने योजना बनाकर 25 अक्टूबर को चंदर को मीठापुर बुलाया और सुनसान जगह पर गला घोंटकर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर अदालत में पेश करने की तैयारी की है।

