
सोनीपत, 12 सितंबर।
हरियाणा विधानसभा की स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय समिति ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल का निरीक्षण किया। समिति के चेयरमैन रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधियों ने अधिकारियों संग बैठक कर शिक्षा की गुणवत्ता, कोर्स, छात्रावास, पुस्तकालय, लैब और खेल सुविधाओं की समीक्षा की।
- बंद पड़े स्विमिंग पूल को एक महीने में शुरू करने के निर्देश
- विद्यार्थियों के लिए रिसर्च और इनोवेशन कार्यक्रम बढ़ाने पर जोर
- पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण व सब-कमेटी गठित करने की सिफारिश
- छात्रों की प्लेसमेंट के लिए कंपनियों को आमंत्रित करने के निर्देश
- विश्वविद्यालय परिसर की सड़क मरम्मत कार्य 15 दिन में शुरू होने की जानकारी
समिति ने स्पष्ट कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से होना चाहिए। आगामी दो माह में सभी खामियां दूर करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान समिति ने छात्रावास, प्रयोगशालाओं और स्कूल का भी दौरा किया तथा परिसर में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर कई विधायक, अधिकारी और विश्वविद्यालय के कुलपति श्री प्रकाश सिंह मौजूद रहे।