फरीदाबाद, 15 अक्टूबर। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के युवा मंडलों को जागरूक करते हुए सक्रिय एवं सशक्त बनाएं। इसके साथ ही भविष्य में कोविड-19 एवं अन्य कार्यों हेतु युवा मंडलों एवं स्वयंसेवकों की सूची भी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं। उपायुक्त लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन सभी संबंधित विभागों, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डीआईपीआरओ, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के समन्वय एवं सहयोग से आयोजित करें। मीटिंग में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक ने युवा केंद्र के कार्यक्रमों, गतिविधियों, एवं युवा मंडलों के वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना के सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। मीटिंग में प्रो. एम.पी. सिंह, प्रो. एस.पी. सिंह, सतपाल, हेमलता शर्मा, सुशील कानवा, महिमा गर्ग भी मौजूद थे।